Bing Serch Engine में आया ChatGPT जैसा Chat का Option
आपने ChatGPT के बारे में बहुत सुना होगा, यह OpenAI द्वारा बनाया गया एक AI ChatBot है
जो आपके द्वारा पूछे गए question पर एकदम सटीक जबाब देता है
इसे Microsoft द्वारा acquire किया गया है और इसमें बहुत ज्यादा पैसा लगाया है
Microsoft के search engine Bing में ChatGPT का feature जोड़ा जा रहा है , जिससे Bing में ही सवालों का सटीक जवाब मिलेगा
अब बिना मेहनत किये ही आपके सवालों का जवाब Bing Search Engine पर ही मिल जायेगा
अभी यह सभी user के लिए उपलब्ध नहीं है तथा इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद उपलब्ध होने पर आपको notify किया जायेगा
फ़िलहाल आपको रजिस्ट्रेशन करके Microsoft के तरफ से mail आने का इंतजार करना होगा